नैनीताल पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है
कालाढूंगी क्षेत्र(Kaladhungi area) से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की ओर से जिले में लगातार चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र (SP City Haldwani Prakash Chandra) और सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी (CO Ramnagar Bhupendra Singh Bhandari) के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कालाढूंगी नन्दन सिंह रावत (Station Head Kaladhungi Nandan Singh Rawat) की पुलिस टीम की ओर से बीती रात थाना कालाढूंगी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग की गई | इस दौरान रतनपुर चकलुवा क्षेत्र कालाढूंगी से अभियुक्त प्रताप सिंह (Accused Pratap Singh) जिसकी उम्र 40 साल है , और वो कालाढूंगी का रहने वाला है ,उससे 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई । जिसे पुलिस ने तत्काल मौके से गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही आरोपी के खिलाफ़ थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम में अभियोग (Prosecution in Excise Act) पंजीकृत किया गया।