नैनीताल पुलिस को फिर मिली कामयाबी , अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Along with curbing drug smuggling in the district SSP Prahlad Narayan Meena arrested the accused Vishwanath alias Vamba resident of Bengali Colony Lalkuan 51 pouches of illegal raw liquor in a plastic

नैनीताल पुलिस को फिर मिली कामयाबी , अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

नैनीताल(nainital)के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(Senior Superintendent of Police)प्रह्लाद नारायण मीणा(Prahlad Narayan Meena)जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है , इस दौरान SSP प्रह्लाद नारायण मीणा की ओर से जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग करते हुए नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों(illegal drugs)की बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिये गए हैं |

इसी कड़ी में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र(SP City Haldwani Prakash Chandra)के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं(Inspector in charge Lalkuan)डी०आर०वर्मा की पुलिस टीम ने लालकुआं क्षेत्र में चेकिंग के दौरान गौतम मार्केट , नगीना कालोनी से राजीव नगर ,बंगाली कालोनी लालकुआं के रहने वाले अभियुक्त विश्वनाथ उर्फ वम्बा(Vishwanath alias Vamba)को गिरफ्तार किया , आरोपी के पास से एक प्लास्टिक के कट्टे में 51 पाउच अवैध कच्ची शराब(51 pouches of illegal raw liquor)भी बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम(Excise Act)के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties