SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS के निर्देश पर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड है जिसके तहत पुलिस की सघन चैकिंग, संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं, व्यक्तियों, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि है
Nainital News:- SSP NAINITAL Prahlad Meena के निर्देश पर नैनीताल पुलिस(Nainital Police) अलर्ट मोड है जिसके तहत पुलिस की सघन चैकिंग, संदिग्ध वाहनों, वस्तुओं, व्यक्तियों, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि है
साथ ही एसएसपी द्वारा अपराध नियन्त्रण और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए जिला पुलिस के अधि0 और कर्मचारियों को अलर्ट किया है और अपने-अपने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाने के आदेश दिए गए हैं।
जिस दौरान एसपी क्राइम हरबंस सिंह(SP Crime Harbans Singh) भी चैकिग गश्त में मौजूद हैं। और जिले में चप्पे-चप्पे पर सघन चेकिंग अभियान चला रहे है,पुलिस बल अलर्ट(police force alert) मोड पर है। साथ ही महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले,मनचलों,अराजक तत्वों पर भी इस दौरान सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।