आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में SI बलवीर सिंह , कांस्टेबल भारत भूषण और धनी चंद शामिल रहे |
NANITAL NEWS; नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान के अंतर्गत जिले में अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त और तस्करी पर रोकथाम लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सघन अभियान चलाकर नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं | SSP के आदेशों की अनुपालना के क्रम में नैनीताल पुलिस लगातार जिले में अभियान चला रही है | इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र(SP City Haldwani Prakash Chandra) के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी(Area Officer Haldwani Nitin Lohani) के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी(Police Station Officer Chorgaliya Rajesh Joshi) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया | इस चेकिंग अभियान के दौरान चोरगलिया क्षेत्र से पुलिस ने मंटू सिंह और बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया | इन दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कुल 395 पाउच कच्ची शराब बरामद की | बता दें पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना चोरगलिया में आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज कर मोटर साइकिल को सीज कर लिया । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में SI बलवीर सिंह , कांस्टेबल भारत भूषण और धनी चंद शामिल रहे |