कोविड काल में भी नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह डिलीवरी करने यूपी से नैनीताल तक पहुंचा रहे हैं
नैनीताल. कोविड काल में भी नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। नशा तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह डिलीवरी करने यूपी से नैनीताल तक पहुंचा रहे हैं। नैनीताल कोतवाली पुलिस ने एंटी ड्रग टास्क फोर्स की मदद से दो युवकों को 11.73 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शहर में नशे की रोकथाम को लेकर गठित की गई ADTF टीम को मंगलवार शाम मुखबिर से जानकारी मिली की यूपी से दो स्मैक तस्कर डिलीवरी के लिए नैनीताल आए हुए हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बलियाकला लखीमपुर खीरी निवासी अमित पांडे और अनुभव गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस एडीटीएफ टीम के साथ स्मैक तस्करों की तलाश में जुट गई। कई घंटों की तलाश के बाद पता चला कि दो युवक मालरोड स्थित किसी होटल में ठहरे हुए है। देर रात पुलिस दबिश देते हुए होटल पहुँची तो युवकों को इसकी भनक लग गयी और वह भागने का प्रयास करने लगे। मगर पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 11.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह स्मैक बेचने के लिए नैनीताल आये हुए थे। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बलियाकला लखीमपुर खीरी निवासी अमित पांडे और अनुभव गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को न्यायालय पेश करने की तैयारी की जा रही है।