दीपावाली को लेकर एक्शन में नैनीताल पुलिस ,जिले में चलाया जा रहा चैकिंग अभियान 

आगामी त्योहारों धनतेरस और दीपावाली को देखते हुए नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं

दीपावाली को लेकर एक्शन में नैनीताल पुलिस ,जिले में चलाया जा रहा चैकिंग अभियान 
JJN News Adverties

आगामी त्योहारों धनतेरस और दीपावाली(Diwali) को देखते हुए नैनीताल (Nainital) जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।

SSP के आदेशों की अनुपालना के क्रम में सभी थाना ,चौकी प्रभारियों और पुलिस बल द्वारा विभिन्न स्थानों पर गश्त और चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत बाजार और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है।पुलिस (Police) ने बीते कुछ दिनों में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर कई लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है साथ ही नशे की तस्करी में लिप्त कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है | वहीं त्योहारों को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वो त्योहारों के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties