पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में नैनीताल जिले मे चलाये जा रहे अभियान के तहत "सैंट थैरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल" में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया|
Nainital Police launched public awareness campaign know what was special:- पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में नैनीताल जिले मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जन जागरुकता अभियान (Drug de-addiction and public awareness campaign) के तहत थाना काठगोदाम ,नैनीताल में नियुक्त बीना दोसाद ने पुलिस टीम के साथ काठगोदाम के अंतर्गत स्थित "सैंट थैरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल" में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया | आपको बता दें इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम , नशे के दुष्परिणामों, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन, यातायात नियम आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।
बात दें कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी शिकायत पुलिस को बताने के लिए जागरुक किया गया साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया। वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया में किसी अंजान व्यक्ति या फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी लालच में ना आने, किसी अंजान लिंक और क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में जानकारी दी गई ।