नैनीताल में लगे नंदा देवी मेले को सकुशल संपन्न कराने में एसपी क्राइम समेत पुलिस बल जुटे हुए है बता दे इस दौरान तैनात पुलिस को एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल हरबंस सिंह द्वारा ब्रीफ़ किया गया ।
Nainital News:- नैनीताल(Nainital) में लगे नंदा देवी मेले(Nanda Devi Fair) को सकुशल संपन्न कराने में एसपी क्राइम समेत पुलिस बल जुटे हुए है बता दे इस दौरान तैनात पुलिस को एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल हरबंस सिंह द्वारा ब्रीफ़ किया गया । जिसके चलते माँ नंदा देवी मेले को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ़ किया गया। तो वही मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था(security system) की जांच संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ,यातायात व्यवस्था का प्रबंधन, मेले में आग लगने की संभावना को रोकने के लिए अग्निशमन व्यवस्था(fire fighting system) के बारे में बताया गया। साथ ही मेले की सुरक्षा और शांति जिम्मेदारी का अहसास कराया गया । बहरहाल मौके पर सीओ रामनगर श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी, निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिंह, निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी सहित अन्य बल मौजूद रहे।