लालकुआं पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | लालकुआं पुलिस ने 15 पेटी देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ।
लालकुआं पुलिस (Lalkuan Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | लालकुआं पुलिस ने 15 पेटी देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है । नैनीताल (Nainital) जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कारवाई करने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
इन्ही आदेशों की अनुपालना के क्रम में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने के लिए बीते दिन चैकिंग अभियान चलाया | इस अभियान के दौरान पुलिस ने मूल रूप से दन्या, अल्मोड़ा के रहने वाले और हाल निवासी मोटाहल्दु (Motahaldu) के सुरेश चंद्र जोशी को जिओ पेट्रोल पंप मोटाहल्दु के पास से 15 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया | पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम (Excise Act) की धाराओं के अंतर्गत मुकदानम दर्ज कर लिया है |