पंजाबी महासभा के सदस्यों ने लोहड़ी त्यौहार को सभी शहरवाशियों ने नैनीताल नगरी में पधारे पर्यटकों के साथ मिल जुल कर मनाया | सभी को रेवाड़ी , गज्जक , पॉपक्रॉन और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया
पंजाबी महासभा(Punjabi Mahasabha) के सदस्यों ने लोहड़ी(Lohri ) त्यौहार को सभी शहरवासियों ने नैनीताल(Nainital) नगरी में पधारे पर्यटकों के साथ मिल जुल कर मनाया , सभी को रेवाड़ी , गज्जक , पॉपक्रॉन और मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया और सभी धर्मों के लोगों ने हर्ष उल्लास से लोहड़ी मनाई और प्रसाद चढ़ा कर पूजा की ।
इस मौके पर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विक्रम स्याल(President Vikram Syal) ने ये जानकारी दी कि लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को गेहूं की फसल की कटाई के उपलक्ष में मनाया जाता है साथ ही ये प्रथा है कि सर्दी के मौसम को भी शुभ विदाई दी जाती और परिवार में जन्में नवजात बच्चे को आशीर्वाद दिया जाता है साथ ही नव-विवाहित जाड़ों को भी मंगलमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया जाता । हर साल की तरह इस साल भी पंजाबी महासभा के तत्वाधान में नैनीताल नगरी के खड़ी बाजार(Khadi Bazar) में नगर और नगरवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की गई |