कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया-गाजा में खड़ी हुंडई कार पर अज्ञात युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई
NAINITAL NEWS-: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया-गाजा में खड़ी हुंडई कार पर अज्ञात युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क किनारे खड़ी कार को निशाना बनाकर गोली चली। जहाँ मौके पर 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ। वही गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण डर गए और घरों में छिप गए। बता दे फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और जांच शुरू की। कार पर फायरिंग के निशानों के साथ-साथ आस-पास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
साथ ही पुलिस ये भी पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग किसी पुरानी रंजिश या अन्य आपराधिक मामले से जुड़ी है। तो वही स्थानीय समाजसेवी मेहेंद्र पाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बनता है और उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। फ़िलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।