नगर के युवा उद्यमी और अल्ट्रा धावक एकेश तिवारी ने 6 दिसंबर 2025 को राजस्थान के जयसलमेर में आयोजित ‘द बॉर्डर’ 100 मील (161 किमी) अल्ट्रामैराथन को उन्होंने मात्र 23 घंटे 29 मिनट में पूरा कर लिया।
नैनीताल:- नगर के युवा उद्यमी और अल्ट्रा धावक एकेश तिवारी ने एक बार फिर अपनी इच्छाशक्ति का लोहा मनवाया है। 6 दिसंबर 2025 को राजस्थान के जयसलमेर में आयोजित ‘द बॉर्डर’ 100 मील (161 किमी) अल्ट्रामैराथन को उन्होंने मात्र 23 घंटे 29 मिनट में पूरा कर लिया। उन्होने इस कठिन दौड़ को दूसरी बार सफलतापूर्वक पूरा किया है।
‘द बॉर्डर’ अल्ट्रामैराथन प्रतिवर्ष ‘द हेल रेस’ संगठन द्वारा 1971 के ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित की जाती है। इस बार इस दौड़ में देशभर से 1200 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ की तीन श्रेणियाँ थीं – 50 किमी, 100 किमी और 100 मील। 100 मील (161 किमी) की दौड़ भारत की सबसे लंबी पॉइंट-टू-पॉइंट रेसों में से एक मानी जाती है।
नवंबर माह में एकेश ने आदि कैलाश परिक्रमा 60 किमी रन को भी सफलतापूर्वक पूरा किया था। अल्ट्रामैराथन के बारे में एकेश का कहना है, “ये दौड़ें सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक चुनौतियों का भी कठिन इम्तिहान होती हैं। इनसे गुजरकर इंसान अपनी सीमाओं को पहचानता और उनसे आगे बढ़ना सीखता है।”
उत्तराखंड के युवा एथलीटों को प्रेरित करते हुए एकेश ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि पहाड़ के नौजवान अपनी सीमाओं को चुनौती दें, असंभव को संभव बनाएँ और खुद पर विश्वास करना सीखें।” एकेश तिवारी की यह उपलब्धि एक बार फिर साबित करती है कि जुनून और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।