नैनीताल में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले हुई गोलीबारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई, जिसे तत्काल बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (block chief election) से ठीक पहले गुरुवार को हुई गोलीबारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे फायरिंग (firing) में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई, जिसे तत्काल बेतालघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
तो वही घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने और माहौल बिगाड़ने के इरादे से ये वारदात की गई। वही आक्रोशित कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी (arrest) की मांग की। बहराल सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। तो वही चुनावी माहौल में हुई इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।