नैनीताल के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है ,
NAINITAL NEWS; नैनीताल के पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा(Superintendent of Police Prahlad Narayan Meena) ने नशे के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है , जिसमे छह चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। एसएसपी मीणा ने हाल ही में एक क्राइम बैठक आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकि, इन 10 पुलिसकर्मियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया और नशे के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एसआई बबीता, एसआई श्याम सिंह बोरा के अलावा मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर विजय कुमार, चौकी प्रभारी टीपी नगर जगदीप सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मंडी भुवन सिंह राणा, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, चौकी प्रभारी कोटाबाग रमेश चंद्र पंत, कालाढूंगी एएनटीएफ के सिपाही अरविंद कार्की और नवीन कुमार शामिल हैं। वहीं एसएसपी ने SSI लालकुआं दीपक बिष्ट, SSI कोतवाली रामनगर मनोज नयाल, SI भीमताल गगनदीप और चौकी प्रभारी खेड़ा मनोज कुमार को नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सम्मानित किया। इस बारे में बात करते हुए प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा नैनीताल में नशे की समस्या गंभीर है और इसे खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पुलिसकर्मी नशे के खिलाफ अच्छी कार्रवाई करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी