नैनीताल SSP मीणा एक्शन मे अब इन सिपाहियों को किया निलंबित

नैनीताल के ssp प्रह्लाद नारायण मीणा काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाए हुए है , ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की है

नैनीताल SSP मीणा एक्शन मे अब इन सिपाहियों को किया निलंबित
JJN News Adverties

नैनीताल(nainital) के ssp प्रह्लाद नारायण मीणा(ssp prahlad narayan meena)काम में लापरवाही(Negligence)बरतने वाले कर्मचारियों(employees)पर सख्त रुख अपनाए हुए है ,उन्होंने एक बार फिर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई(action)की है , ssp की ओर से एक बार फिर निलंबन की कार्रवाई की गई हल्द्वानी मे ड्यूटी(duty)में बार-बार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी ऐसे मे गुरुवार को SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी उप निरीक्षक दीपा जोशी(Deepa Joshi)और दो सिपाहियों को निलंबित(Suspended)कर दिया है और इसके साथ ही जिले के सभी पुलिस कर्मियों(police personnel)को सक्रियता और तत्परता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार देर रात SSP की ओर से महिला दरोगा और AHTU प्रभारी दीपा जोशी और उन्हीं की टीम के सिपाही मोहन सिंह(Mohan Singh)के साथ-साथ एक अन्य सिपाही हिमांशु जोशी(Himanshu Joshi)के निलंबन के आदेश जारी किए गए। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बार-बार ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। SSP ने इसकी जांच कराई(got tested)तो मामला सही पाया गया। इसके बाद तीनों पर कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया

JJN News Adverties
JJN News Adverties