नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने किए देर रात पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले

नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने देर रात पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए हैं। आपको बता दें लालकुआं के कोतवाल को लाइन में भेजा गया है

नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने किए देर रात पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले
JJN News Adverties

Nainital News:- नैनीताल के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने देर रात पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले(bumper transfers) कर दिए हैं। आपको बता दें लालकुआं(Lalkuan) के कोतवाल को लाइन में भेजा गया है जबकि हल्द्वानी और भवाली के कोतवाल भी बदल दिए हैं इसके साथ ही कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी भी स्थानांतरित किए गए हैं। बता दें प्रभारी निरीक्षक(inspector in charge)हल्द्वानी उमेश कुमार मालिक को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है | राजेश कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी बनाया गया है | इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक लालकुआ दिनेश सिंह फर्त्याल को पुलिस लाइन भेजा गया है | प्रभारी निरीक्षक भवाली डी०आर० वर्मा को अब प्रभारी निरीक्षक लालकुआं बनाया गया है | प्रभारी साइबर सेल हेमचन्द्र पन्त को प्रभारी निरीक्षक भवाली नियुक्त किया गया है | बता दें  थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर को PRO वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक( PRO Senior Superintendent of Police)     बनाया गया है वहीं थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी को थानाध्यक्ष कालाढूंगी नियुक्त किया गया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties