Nainital Senior Superintendent of Police Prahlad Meena has now made a major reshuffle due to which 40 sub-inspectors have been transferred.
नैनीताल(nainital)के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद मीणा(Prahlad Meena)ने अब बड़ी सख्या मे फेरबदल किए है जिसके चलते 40 उपनिरीक्ष (40 subinspectors) का तबादला (Transfer)किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से उ०नि० रविन्द्र सिंह (Ravindra Singh)– को प्रभारी ANTF,उ०नि० प्रकाश पोखरियाल(Prakash Pokhriyal)–को FFU,उ०नि० मनोज कुमार यादव–को साईबर सैल समेत उ०नि० प्रमोद पाठक(Pramod Pathak)–को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(PRO SSP) और उ०नि० संजीत राठौर को प्रभारी एसओजी ट्रांसफर किया गया है
इसके अलावा उ०नि० सुशील चंद्र जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर ,उ०नि० दिनेश चंद्र जोशी को पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव,उ०नि० पंकज जोशी को साइबर सैल से थानाध्यक्ष मुखानी और भुवन सिंह राणा (Bhuvan Singh Rana) को थानाध्यक्ष खनस्यू से थानाध्यक्ष चोरगलिया (Police Station Officer Chorgaliya) भेजा गया है तो वही उ०नि० भगवान सिंह महर को–पुलिस लाईन से थानाध्यक्ष कालाढूंगी ,उ0नि0 प्रकाश सिंह मेहरा को पुलिस लाईन से थाना मल्लीताल भेजा गया गया है ।