नैनीताल... 14 दिन बाद मिली छात्रा, लेकिन जाँच में सामने आया चौकाने वाला सच !

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र से 18 अगस्त को लापता हुई 12वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने 14 दिन बाद पंजाब से सकुशल बरामद कर लिया है।

नैनीताल... 14 दिन बाद मिली छात्रा, लेकिन  जाँच में सामने आया चौकाने वाला सच !
JJN News Adverties

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र से 18 अगस्त को लापता हुई 12वीं कक्षा की छात्रा को पुलिस ने 14 दिन बाद पंजाब से सकुशल बरामद (recovered) कर लिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वो बालिग है और उसने शादी भी कर ली है। मामले में उलझन बनी हुई है क्योंकि परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में उसकी उम्र नाबालिग (minor) दर्शाई गई है, किशोरी के पास मौजूद दस्तावेजों में वो बालिग पाई गई। 

छात्रा के गुमशुदा होने के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज (case filed) कर खोजबीन शुरू की थी। पुलिस ने फोन लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पंजाब में तलाश की, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद शुरुआती दिनों में सफलता नहीं मिली। फोन लोकेशन के आधार पर एसआई बबीता जांच टीम के साथ पंजाब पहुँची और बायकाखेड़ा थाना लंबी क्षेत्र के तरमला बस स्टैंड से छात्रा को बरामद किया। किशोरी को नारी निकेतन भेजा गया है। पुलिस अब परिजनों और किशोरी दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि छात्रा वास्तव में नाबालिग है या बालिग।

JJN News Adverties
JJN News Adverties