रामनगर में बुधवार देर शाम ग्रामीण क्षेत्र में एक 13 साल की किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया | घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
रामनगर में बुधवार की देर शाम ग्रामीण क्षेत्र में एक 13 साल की किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया | घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में किशोरी की संदिग्ध मौत को लेकर उसकी मां और मौसी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है |
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल (SP Manoj Kumar Katyal) ने बताया कि रामनगर कोतवाली के अंतर्गत नाबालिक किशोरी की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले में कोतवाली के उपनिरीक्षक की ओर से भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) की धारा के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है | साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मृत किशोरी के शव का पोस्टमार्टम (PostMortem) कराने की कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणो का पता चल सकेगा।