वीकेंड के दौरान नैनीताल जिले में पर्यटकों की भारी आवाजाही और वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है।
वीकेंड के दौरान नैनीताल जिले में पर्यटकों की भारी आवाजाही और वाहनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) प्लान लागू कर दिया है। ये प्लान 5 और 6 जुलाई को प्रभावी रहेगा, इस प्लान के मुताबिक कैंची धाम जाने वाले पर्यटक वाहनों का दबाव अधिक होने पर कैंचीधाम (Kainchi Dham) में पार्किंग व्यवस्था ना होने के कारण भवाली सेनिटोरियम में वाहनों को पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जाएगा |
कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे। गौलापार से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने डिवाइडर के पास रोड के बांई ओर रोका जाएगा | इसके साथ ही चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन कुँवरपुर तिराहा से खेड़ा चौराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जाएंगे | वहीं अल्मोडा, बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को भावाली मस्जिद तिराहा से नम्बर 1 बैंड ज्योलिकोट के मध्य रोका जाएगा | नैनीताल पुलिस (Police) ने स्थानीय निवासियों और सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वो ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों में सहयोग दें।