नैनीताल..रणजी मैच में उत्तराखंड ने दिए शुरूआती झटके, मोहम्मद सैफ ने संभाली पारी !

रामनगर के मंगलार स्थित कोशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का रोमांच देखने को मिला रहा है |

नैनीताल..रणजी मैच में उत्तराखंड ने दिए शुरूआती झटके, मोहम्मद सैफ ने संभाली पारी !
JJN News Adverties

रामनगर के मंगलार स्थित कोशिकी क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच का रोमांच देखने को मिला रहा है | क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये ऐतिहासिक पल है क्योंकि कुमाऊं में पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन किया जा रहा है, इस चार दिवसीय मैच के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया |

शनिवार सुबह टॉस जीतकर रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया शुरुआती ओवरों में उत्तराखंड के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे को दबाव में ला दिया | उत्तराखंड (Uttarakhand) टीम के तेज़ गेंदबाज़ अभय नेगी (Abhay Negi) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो अहम विकेट झटके जबकि देवेंद्र बोहरा और मयंक मिश्रा ने एक-एक सफलता हासिल की | शुरुआती झटकों के बाद रेलवे की ओर से अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद सैफ (Batsman Mohammed Saif) ने पारी को संभाला | उन्होंने शानदार संयम और तकनीक का परिचय देते हुए नाबाद निन्यान्वे रनों की प्रभावशाली पारी खेली,उनके साथ बी. मेराई चौवालीस रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए अहम साझेदारी निभाई | पहले दिन का खेल खत्म होने तक रेलवे की टीम ने 4 विकेट खोकर दो सौ तैंतीस रन बना लिए थे | इस मैच को खास बनाने वाली एक और बात ये रही कि इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जो आईपीएल (IPL) में भी खेल चुके हैं, रेलवे टीम में उपेंद्र यादव, सूचित, करण शर्मा, युवराज चौधरी और प्रशांत चोपड़ा जैसे नाम शामिल हैं, जिनके मैदान पर उतरते ही दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

JJN News Adverties
JJN News Adverties