काठगोदाम को जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिल सकती है। ये ट्रेन काठगोदाम से दिल्ली तक चलाई जाएगी |
उत्तराखंड में रोजाना हज़ारों की संख्या में यात्री रेल यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमेशा से नये-नये कदम उठाता आया है और एक बार फिर उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है। काठगोदाम (Kathgodam) को जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात मिल सकती है। ये ट्रेन काठगोदाम से दिल्ली तक चलाई जाएगी |
बता दें नैनीताल के सांसद अजय भट्ट(MP Ajay Bhatt) ने काठगोदाम से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नैनीताल जिले को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए काठगोदाम के रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे बोर्ड को ट्रेन की समय सारणी भेजी गई है। वहीं काठगोदाम स्टेशन की शन्टिंग लाइन को भी ठीक कर दिया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इज्जतनगर मंडल के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना काफी समय से लंबित है जिसके चलते रेलवे बोर्ड को पहले भी प्रस्ताव भेजा गया था और मंजूरी मिलते ही वंदे भारत की शुरुआत की जाएगी ।