Nanda Devi Mahotsav: माँ नंदा और माँ सुनंदा की मूर्ती हुई स्थापित, भक्तो को दर्शन का मिला मौका 

Nainital News: नैनीताल(nainital) में चल रहे 7 दिवसीय माँ नंदा देवी महोत्सव(nanda devi mahotsav) का आगाज भव्य रूप से हुआ और सभी कार्यक्रम भी भव्य रूप से हो रहे है।

Nanda Devi Mahotsav: माँ नंदा और माँ सुनंदा की मूर्ती हुई स्थापित, भक्तो को दर्शन का मिला मौका 
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) में चल रहे 7 दिवसीय माँ नंदा देवी महोत्सव(nanda devi mahotsav) का आगाज भव्य रूप से हुआ और सभी कार्यक्रम भी भव्य रूप से हो रहे है। कल भी यहाँ बच्चो के लिए लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे विभिन्न स्कूलों की 13 टीमों ने भाग लिया। लोकगीत प्रतियोगिता में कई प्रसिद्ध गाने बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए जिनमे नंदा देवी तू दैण है जाय, घुघुती घुरान लगी ,रंगीलो कुमाऊं ,उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि ,के ले बाजे मुरुली , मेरी सरूली जैसे लोकप्रिय गीत शामिल थे। बच्चो की प्रस्तुती ने दर्शको का मन मोह लिया। वही बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता ही आयोजित हुई जिसमे भारतीय शहीद सैनिक के तुषार प्रथम स्थान पर रहे। 

वही दूसरी तरफ ज्योलिकोट(jyolikot) से लाए गए कदली वृक्ष(banana trees) को माँ नंदा, सुनंदा की मूर्ती के रूप में परिवर्तित करने का काम विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा किया जा रहा था। पूरन सिंह, हरीश पंत, राजन दिलीप, भुवन, ललित सागर समेत अन्य कलाकारो ने कदली वृक्ष को माता का रूप दिया जिसके बाद मोनिका शाह और आरती सम्मल ने पेंटिंग का काम किया और फिर दीपक गुर्रानी और भोला वर्मा ने माता को आभूषण से सजाया। 

और फिर मूर्ती को नयना देवी मंदिर(naina devi temple) में बने मंडप में स्थापित कर दिया गया है। और आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में प्राण -प्रतिष्ठान के बाद मूर्ती को भक्तो के दर्शन के लिए रख दिया गया। अब आने वाली 7 तारीख तक भक्त माँ नंदा-सुनंदा के दर्शन कर सकेंगे और फिर अंतिम दिन माँ की मूर्ती विसर्जित कर दी जाएगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties