मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में स्थित जगहों के नामों में बदलाव करने का ऐलान किया है। इस फैसले के तहत हरिद्वार, नैनीताल ,उधमसिंह नगर और देहरादून में कई जगहों के बनाम बदले जाएंगे |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में स्थित जगहों के नामों में बदलाव करने का ऐलान किया है। इस फैसले के तहत हरिद्वार, नैनीताल ,उधम सिंह नगर और देहरादून में कई जगहों के बनाम बदले जाएंगे |
बता दें हरिद्वार जिले के कई स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की गई है, जैसे कि भगवानपुर ब्लॉक का 'औरंगजेबपुर' अब 'शिवाजी नगर' और बहादराबाद ब्लॉक का 'गाजीवाली' अब 'आर्य नगर' नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा, देहरादून में स्थित मियांवाला का नाम 'रामजीवाला' और चांदपुर खुर्द का नाम 'पृथ्वीराज नगर' रखा जाएगा। सहसपुर ब्लॉक का 'अब्दुल्लापुर' अब 'केसरी नगर' के नाम से जाना जायेगा | हल्द्वानी (Haldwani) स्थित नवाबी रोड़ का नाम अटल मार्ग (Atal Marg) जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग किया जाएगा। नाम बदलने के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा ये बदलाव भारतीय संस्कृति और महापुरुषों की प्रेरणा को उजागर करने के लिए किए जा रहा हैं, जिससे लोग अपने सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ सकें।