पड़ोस के व्यक्ति पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

नैनीताल निवासी युवक पर दो बच्चों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज 

पड़ोस के व्यक्ति पर पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज
JJN News Adverties

नैनीताल शहर के मल्लीताल के रहने वाले 2 लोगों ने अपने पड़ोस के एक व्यक्ति पर उनकी बेटियों से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. दोनों लोगों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवक की तलाश में तेजी कर दी है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति का आरोप है कि उनकी 5 साल की बेटी ने उन्हे बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला एक व्यक्ति उसे उसकी दुकान में बुलाता है. और उसके साथ अश्लील हरकत करता है चॉकलेट देने के बहाने उसे बात छुपाने को कहता था। मौजूद एक अन्य परिवार ने भी उसी व्यक्ति पर आरोप लगाया  कि उनकी 6 साल की बच्ची है उसके साथ भी अश्लील हरकत की जाती है और चॉकलेट देने के बहाने नहीं बताने की बात की जाती है। प्रभारी कोतवाल प्रेम विश्वकर्मा ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर क्षेत्र निवासी सैयद सैफ के खिलाफ 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है  और अब आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार क्षेत्र में दबिश दे रही है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties