Latest Uttarakhand News : अग्निकांड से त्रस्त पीड़ितों का सहारा बनी नेकी की दीवार संस्थान

कुछ दिनों पहले हमने आपको एक खबर बताई थी रामनगर में हुए अग्निकांड की, जहा 3 परिवारों को अग्निकाण्ड की घटना मे अपना सब कुछ गवा दिया था

Latest Uttarakhand News : अग्निकांड से त्रस्त पीड़ितों का सहारा बनी नेकी की दीवार संस्थान
JJN News Adverties

कुछ दिनों पहले हमने आपको एक खबर बताई थी रामनगर (Ramnagar) में हुए अग्निकांड की, जहा 3 परिवारों को अग्निकाण्ड की घटना मे अपना सब कुछ गवा दिया था। 

आपको बता दे टीम नेकी की दीवार (Neki ki Deewar) के द्वारा 22 वा पड़ाव रामनगर कोसी नदी के किनारे पूछड़ी वन क्षेत्र बिहारी टप्पर में लगाया गया जहां बीते दिनों अग्निकांड से पीड़ित 3 परिवारों को खाद्य सामग्री,रजाई कंबल कपड़े (food stuff,quilt blanket fabric) दिए गए ।बता दे बीते दिनों ही तीन कच्चे आवासों में अग्निकाण्ड की घटना हुई थी जिसमे लगभग तीन परिवार बेघर हो गए। लेकिन टीम “नेकी की दीवार” की पहल रंग लायी। और बेघर तीन परिवार के लोगों को जरूरी समान की मिल पाया। आपको बता दे 'नेकी की दीवार' एक संस्था है जिसमें आर्थिक रूप से लाचार, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री और कपड़े भेंट किए जाते हैं.

JJN News Adverties
JJN News Adverties