27 मार्च को विशेष एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 05030) काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ठाकुर नगर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे (north eastern railway zone )काठगोदाम (kathgodam)से पश्चिम बंगाल के लिए स्पेशल ट्रेन (special train) शुरू करने जा रहा है। 27 मार्च को विशेष एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 05030) काठगोदाम रेलवे स्टेशन से ठाकुर नगर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे चलकर हल्द्वानी, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, बरौनी, कटिहार, कुमेदरपुर, एकलाखी, मालदा टाउन, रामपुर हाट, बोलपुर, बर्द्धमान, दानाकुनी, कोलकाता से होते हुए 28 मार्च को शाम 7.30 बजे ठाकुर नगर पहुंचेगी।
जबकि ठाकुर नगर से यह ट्रेन 30 मार्च को दोपहर 12.30 बजे काठगोदाम के लिए रवाना होगी। तीसरे दिन रात 1.13 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में एसएलआरडी (गार्ड) के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के पांच तथा शयनयान श्रेणी के आठ कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जाएंगे। ट्रेन में कोविड-19 के सभी मानकों का पालन किया जाएगा। यात्री सामान्य श्रेणी में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेन का एक ही फेरा चलाया जाएगा। यदि यात्रियों की संख्या पर्याप्त होती है तो फिर ट्रेन का संचालन बढ़ सकता है।