गौलापार के लिए अब वैकल्पिक रास्ता बनाया जायेगा, लोगों को मिलेगी राहत

नैनीताल डीएम के निर्देश के बाद सोमवार को एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वैकल्पिक रास्ते का निरीक्षण किया

गौलापार के लिए अब वैकल्पिक रास्ता बनाया जायेगा, लोगों को मिलेगी राहत
JJN News Adverties

हल्द्वानी. पिछले दिनों कुमाऊं भर में हुई भारी बारिश के चलते हल्द्वानी के गौला पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गौला नदी में समा गया था. जिसके चलते इस पल से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. जिससे गौला पुल के टूटने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतो का समना करना पड़ रहा है.


सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र से आई टीम ने भी गौलापुल का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. कि जल्द से जल्द आवागमन के लिए गौला पुल को खोला जाए, लेकिन गौलापार का ठीक होना इतना आसान नहीं है। ऐसे में वैकल्पिक रास्ता बनाए जाने पर प्रशासन ने प्राथमिकता दिखाई है.

नैनीताल डीएम के निर्देश के बाद सोमवार को एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ वैकल्पिक रास्ते का निरीक्षण किया। जो कि गौला नदी के रास्ते जंगल से होता हुआ गौलापार की तरफ निकलेगा। एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए डीएम नैनीताल के निर्देश पर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। जिसे लेकर वन विभाग के आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है. और जिसकी रिपोर्ट डीएम नैनीताल को भेजी जाएगी। उसके बाद वैकल्पिक रास्ते को शुरू कर दिया जाएगा। जिससे आमजन को जरूर लाभ मिलेगा.

JJN News Adverties
JJN News Adverties