रामनगर मे अब 2 लेन की जगह बनेगा एलिवेटेड पुल,जानिए कब से होगा काम शुरू....

रामनगर से होकर गुजरने वाली कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क रामनगर से मोहान 22 किलोमीटर तक जल्द ही एलिवेटेड पूल बनाने की कवायद हुई तेज...

रामनगर मे अब 2 लेन की जगह बनेगा एलिवेटेड पुल,जानिए कब से होगा काम शुरू....
JJN News Adverties

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park) के रामनगर शहर से होकर गुजरने वाली कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाली सड़क रामनगर(Ramnagar) से मोहान 22 किलोमीटर तक जल्द ही एलिवेटेड पुल (elevated bridge) बनाने की कवायद अब तेज हो गई है | इस एलिवेटेड पुल के बनने से जहां वन्यजीव वाहनों की चपेट में आने से बचेंगे,वही उनके कोरिडोर्स में वाहनों का दखल खत्म होगा,क्योकि बहुत बार हाथी और वन्यजीवों के सड़क पार करते वक़्त घन्टों का जाम लगता था |


इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व(Corbett Tiger Reserve) और रामनगर वन प्रभाग के अधिकारी एनएच के साथ मिलकर सर्वे कर रहे हैं,एनएच अधिकारी जल्द ही सर्वे कर प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय(Union Ministry of Road Transport and Highways) को भेजेंगे, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties