To improve the direction and condition of Haldwani, these days Municipal Corporation and related departments are in action, traders are losing sleep due to bulldozers running at night.
हल्द्वानी की दिशा और दशा सुधारने के लिए, इन दिनों नगर निगम(Municipal council) और पीडब्ल्यूडी(PWD) सहित सबंधित विभाग एक्शन में है, रातों में चल रहे बुलडोज़रों(bulldozers) से व्यापारियों(merchants) की नीदें उड़ी हुई हैं, वहीं अब नगर निगम ने रोडवेज बस स्टेशन से मंगल पड़ाव(mangal padhaw) तक 65 दुकान और भवन स्वामियों को नोटिस जारी(notice issued) किए है। जिनको तोड़कर सड़क को चौड़ा किया जाना है। जिसके लिए चिन्हीकरण का कार्य(marking work) भी पूरा हो गया है। इस दौरान प्रशासन ने प्रभावित हो रहे लोगों को अपनी बात रखने के लिए भी समय दिया है। इसके साथ ही सरकारी संपत्तियों(government properties) की बाउंड्री वॉल(boundary wall) भी तोड़ी जा रही है। मंगल पड़ाव होली ग्राउंड सहित बेस हॉस्पिटल(Base Hospital) और स्टेडियम की दिवार भी तोड़ दी गई हैं,
इसके साथ ही मुख्य नगर आयुक्त(Chief Municipal Commissioner) पंकज उपाध्याय(Pankaj Upadhyay) ने बताया कि हल्द्वानी शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। जिसे देखते हुए अब मुख्य सड़क का चौड़ीकरण होना है और इसकी जद में आ रहे दुकान और भवनों को तोड़ा जाना है। साथ ही मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने 15 जनवरी तक अतिक्रमण खुद हटाने को कहा है। जिसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।