नदियों के किनारे अक्सर झुंड के झुंड पहुंचते हैं लिहाजा न सिर्फ उस स्थान पर अराजकता के साथ गंदगी भी हो जाती है लेकिन अब ऑपरेशन मर्यादा के तहत इन स्थानों पर भी लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।
हल्द्वानी के आसपास नदियों और नहरों के किनारे बड़ी तादाद में लोग समय मिलते ही मस्ती-मज़ा करने और कहीं-कहीं अराजकता करने भी पहुंच जाते हैं चाहे अमृतपुर का इलाका हो या फिर गौला नदी के किनारे, या कालाढूंगी क्षेत्र में बौर नदी सहित अन्य नदियों के किनारे अक्सर झुंड के झुंड पहुंचते हैं लिहाजा न सिर्फ उस स्थान पर अराजकता होती है बल्कि गंदगी भी हो जाती है ऐसे में अब पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत इन स्थानों पर भी लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा चलाते हुए कालाढूंगी के बौर नदी के पास शराब पीकर हुड़दंग करने वाले तथा बाहर से आकर नदी में नहा कर माहौल खराब करने वाले एक दर्जन लोगों का महामारी एक्ट के तहत चालान भी किया है।