नैनीताल के इन इलाकों में अब पानी का संकट गहराया, क्षेत्रवासियों ने दी आंदोलन की धमकी

नैनीताल शहर में बीते दो हफ़्तों से पानी की कमी के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर नगरवासियों ने सम्बंधित विभाग से पानी की समयावधि बढ़ाने की मांग की है

नैनीताल के इन इलाकों में अब पानी का संकट गहराया, क्षेत्रवासियों ने दी आंदोलन की धमकी
JJN News Adverties

नैनीताल. नैनीताल शहर में बीते दो हफ़्तों से पानी की कमी के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर नगरवासियों ने सम्बंधित विभाग से पानी की समयावधि बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पूर्व में सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक पानी जल संस्थान द्वारा पानी दिया जाता था. लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होने के बावजूद भी पानी की समयावधि कम कर सुबह 7 बजे से 8 बजे तक ही पानी दिया जा रहा है. जिससे उनके टैंक नहीं भर रहें है और काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि अयारपाटा वार्ड में बीते कई दिनों से पानी नही आ रहा है. यदि पानी आ भी रहा है तो कोई समय फिक्स नही है। जबकि नैनीझील लबालब भरी हुई है। मुख्यमंत्री एप पर भी पानी की समस्या की शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई समाधान नही हुआ। यदि सोमवार तक क्षेत्र में पानी नही आया आंदोलन किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties