नैनीताल के SSP के निर्देशन में लालकुआं पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी और जागरूक किया |
नैनीताल(Nainital) के SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) के निर्देशन में कोतवाली लालकुआं(Lalkuan) पुलिस और परिवहन विभाग(Transport Department) की संयुक्त टीम ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से स्थानीय जनता और युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी और जागरूक किया ।
बता दें 19 जनवरी 2024 को 34 वें सड़क सुरक्षा माह(Road safety month) के तहत लालकुआं प्रभारी निरीक्षक(Inspector in charge of Lalkuan) डी.आर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लालकुआं क्षेत्र में जनता को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों से जागरूक करने हेतु वाहन में LED स्क्रीन में ट्रैफिक दुर्घटनाओं के बारे में प्रचार- प्रसार कर वाहन चालकों साथ ही बच्चों और युवाओं को जागरूक किया गया , बता दे यातायात के नियमों की जानकारी को जन- जन तक पहुंचाने लिए पंपलेट(Pamphlet) वितरण और वाहनों में चस्पा किए गए |