हल्द्वानी हिंसा मामले में अब इन लोगों ने उठाया ये बड़ा कदम

उत्तराखंड के नैनीताल में हुई हिंसा को लेकर आज रामनगर में अमन पसंद संघटनों के लोगो की ओर से हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय..

हल्द्वानी हिंसा मामले में अब इन लोगों ने उठाया ये बड़ा कदम
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)के नैनीताल(nainital)जिले में हुई हिंसा को लेकर आज रामनगर(ramnagar)में अमन पसंद संघटनों के लोगो की ओर से हल्द्वानी के बनभूलपुरा(Banbhulpura)में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की न्यायिक जांच(judicial investigation)की मांग को लेकर माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय(Chief Justice Supreme Court)नई दिल्ली को उप जिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से  ज्ञापन भेजा।  रामनगर में विभिन्न संगठन के लोगो ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुई घटना को लेकर रामनगर एसडीएम राहुल शाह(SDM Rahul Shah)के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा। 

 

इस मौके पर राज्य आंदोलन कारी(state movement)प्रभात ध्यानी(prabhat dhyaanee)ने कहां कि हम चाहते है कि वनभूलपुरा में हुई घटना की निष्पक्ष जांच(fair investigation)होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली इस प्रकरण का स्वतः ही संज्ञान लें,राज्यान्दोलन कारी ने आरोप लगाते हुए कहाँ कि अगर वो ही जांच करेंगे तो सही तत्व सामने नही आएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties