आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार की पहल पर किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने के साथी ही उन्हें अपनी उपज को बेचने के लिए पर्याप्त स्थान देने के लिए सरकार के आदेशों के बाद रामनगर में भी किसानों
आपको बता दें कि उत्तराखंड(uttarakhand)सरकार की पहल पर किसानों(farmers)को उनकी उपज का सही मूल्य मिलने के साथी ही उन्हें अपनी उपज(your produce)को बेचने के लिए पर्याप्त स्थान देने के लिए सरकार के आदेशों के बाद रामनगर() में भी किसानों के लिए, किसान बाजार(farmers market)खोलने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति(Agricultural Production Market Committee)के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दि है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर मंडी समिति के सचिव(Secretary)सहील अहमद(Sahil Ahmed)ने बताया कि रामनगर मंडी समिति के बाहर जो कुछ लोगों द्वारा अवैध(illegal)रूप से अतिक्रमण(Encroachment) किया गया है इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मंडी समिति द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब इस स्थान पर अतिक्रमण हटाने के बाद किसानों के लिए किसान बाजार का निर्माण होगा जिसके तहत यहां पर 40 दुकानों() का निर्माण कराया जाएगा तथा यह दुकाने मंडी समिति द्वारा नीलामी प्रक्रिया(bidding process)के तहत स्थानीय लोगों को आवंटित की जाएगी। सचिव ने बताया कि किसान बाजार का निर्माण होने के बाद जहां एक ओर स्थानीय लोगों(local people)को रोजगार मिलेगा तो वही किसानों को उनकी उपज का भी सही मूल्य इस बाजार में मिलेगा जिससे एक ओर किसनो की आय(Income)में बढ़ोतरी होगी तो वही इससे मंडी समिति की आय भी निश्चित तौर पर बढ़ेगी मंडी सचिव ने बताया कि मंगलवार को जिस स्थान पर यह किसान बाजार बनना है वहां पर स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभागों का अधिकारियों की टीम द्वारा सर्वे का कार्य किया गया है सर्वे रिपोर्ट(survey report)उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।