हल्द्वानी में बीती रात एक विदेशी वृद्ध महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. शासन, प्रशासन अपने स्तर से एम्बेसी से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई करेगा।
हल्द्वानी. हल्द्वानी बीती रात एक विदेशी वृद्ध महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. महिला का नाम यवेटे क्लेयर रोजर था जिसकी उम्र 69 वर्ष थी. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है। इसके बाद शासन, प्रशासन अपने स्तर से एम्बेसी से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई करेगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है। इसके बाद मामले की रिपोर्ट पुलिस ने एसएसपी, डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को भेज दी है। वहीं जानकारी से पता चला की उनकी एक बेटी भी है जो अमेरिका में ही रहती है, हलाकि उन्हें संपर्क कर सूचना दे दी गई है।
यवेटे क्लेयर रोजर काफी लम्बे समय से भारत में रह रही थी और उन्होंने यहाँ से पीएचडी भी की थी. पुलिस जानकारी के अनुसार महिला अभी चोरगलिया निवासी मीनाक्षी बजेठा के घर रहती थी. वह धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। उनका कैंची धाम मंदिर से लंबे समय से काफी लगाव था. मामले में मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्या ने बताया बीते शनिवार रात अचानक तबीयत खराब होने पर मीनाक्षी, उन्हें क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में लाई थी. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है। इसके बाद शासन, प्रशासन अपने स्तर से एम्बेसी से वार्ता कर अग्रिम कार्रवाई करेगा।
पुलिस अधिकारिकारियों की मानें तो अमेरिका में कोविड के नियम अब भी सख्त चल रहे हैं। वृद्धा की बेटी के पास भारत का वीजा तो है, लेकिन कोविड के नियम यहां आने में बाधा बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो रोजर की बेटी के लिए मां का चेहरा देखना मुश्किल हो सकता है। हालांकि प्रशासन स्तर पर इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।