मतदान के दिन जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, डीएम ने जारी किए निर्देश

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मतदान दिवस 14 फरवरी को जिले भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

मतदान के दिन जिले में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, डीएम ने जारी किए निर्देश
JJN News Adverties

हल्द्वानी. विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मत का प्रयोग करे इसके लिए जिला प्रशासन जागरुकता अभियान चला रहा है. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मतदान दिवस 14 फरवरी को जिले भर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

जिला प्रशासन विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शिता एंव निर्भीकता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रयासरत है. शुक्रवार को उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग लोकतंत्र के महापर्व पर प्रतिभाग करते हुए मतदान करें।

उन्होने कहा कि 14 फरवरी (सोमवार) को मतदान के दौरान जिले के सभी सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठान एवं कल कारखानों, शैक्षिणक संस्थानों/ अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एंव दुकानों में कार्यरत/मजदूरों के लिए अवकाश रहेगा। उन्होने कहा कि उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक/कोषागार/उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties