रामनगर मे SSP प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर विभिन्न मुकदमों से संबंधित न्यायालयों से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक दर्जन से अधिक वारंटियों की हुई गिरफ़्तारी।
रामनगर कोतवाली(Ramnagar Kotwali) पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा(Senior Superintendent of Police Prahlad Narayan Meena) के निर्देश पर विभिन्न मुकदमों से संबंधित न्यायालयों से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अभियान(Campaign) चलाते हुए एक दर्जन से अधिक वारंटियों (Warranties) को गिरफ्तार(Arrested) करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई(action) की |
मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी(Kotwal Arun Kumar Saini) ने बताया कि रामनगर कोतवाली में विभिन्न अपराधों में पंजीकृत मुकदमों(registered cases) से संबंधित वारंटी अपराधियों के खिलाफ कोर्ट से जारी एनवीडवलू वारंटी के तहत अभियान चलाया गया था जिसके तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन कर इन फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा 16 वारंटियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि अन्य फरार अपराधियों की तलाश को लेकर पुलिस टीमों(police teams) को रवाना किया गया है तथा शीघ्र ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट(court) में पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।