हल्द्वानी में हुई एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता

हल्द्वानी के RTO रोड़ स्थित बैंकेट हॉल में स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी द्वारा एक दिवसीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई.

हल्द्वानी में हुई एक दिवसीय कराटे प्रतियोगिता
JJN News Adverties

हल्द्वानी के RTO रोड़ स्थित बैंकट हॉल में आयोजित इंटरनेशनल फडरेशन ऑफ कराटे इंडिया के तत्वाधान में स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी के द्वारा एकदिवसीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाजहां कराटे प्रतियोगिता...जुनियर वर्ग, सीनियर वर्ग.. दो स्तरों पर करायी गयी तो वहीं प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के मेडल विजेता कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि कराटे प्रतियोगिता में जहां क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए शिरकत की तो वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि...कांग्रेसी नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय किरौला ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से खिलाड़ियों के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं हो रही थी तो वही कोरोना के बाद कराटे प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ी में काफी उत्साह दिखाई दिया । खिलाड़ियों का कहना है कि कराटे प्रतियोगिता जहां आत्मरक्षा के क्षेत्र में ओलंपिक प्रतियोगिताओं में भी सम्मिलित है तो वही कराटे के माध्यम से देश का नाम रोशन करेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties