KMOU की हल्द्वानी से गंगोलीहाट बस सेवा शुरू, इस रुट से होकर जाएगी बस

केमू हल्द्वानी से वाया दनिया होते हुए गंगोलीहाट बस सेवा शनिवार से शुरू । ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे यात्री

KMOU की हल्द्वानी से गंगोलीहाट बस सेवा शुरू, इस रुट से होकर जाएगी बस
JJN News Adverties

कुमाऊँ मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड केमू (KMOU) की हल्द्वानी (HALDWANI) से वाया दनिया होते हुए गंगोलीहाट ( GANGOLIHAT) तक बससेवा शनिवार से शुरू होगी। इस बससेवा में पहली बार यह व्यवस्था की गई कि कोई भी यात्री इसमें सफर करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। 
केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ने बताया कि अभी तक हल्द्वानी से वाया शेराघाट होते हुए गंगोलीहाट बससेवा संचालित हो रही है। काफी समय दनिया और पनार होते हुए गंगोलीहाट बससेवा शुरू करने की क्षेत्रवासियों की ओर से मांग की जा रही थी जिस पर शनिवार से दनिया, पनार होते हुए गंगोलीहाट के लिए बससेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह बस सेवा कोविड महामारी शुरू होने पर दो वर्ष पहले बंद हो गई थी। उन्होंने बताया कि दनिया होते हुए गंगोलीहाट तक चलने वाली बस हल्द्वानी केमू स्टेशन से सुबह पांच बजे रवाना होगी तथा गंगोलीहाट दोपहर दो बजे पहुंचेगी। वही बस वापसी मे गंगोलीहाट से सुबह साढ़े छह बजे चल कर हल्द्वानी केमू स्टेशन पर अपराह्न सवा तीन बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्री बस में मोबाइल नंबर 9411302368 एवं 94113013030 के माध्यम से ऑनलाइन अपना टिकट बुक कर सकेंगे। टिकट बुक होने के बाद यात्री को सीट संख्या भी बताई जाएगी। तीस सीटर यह बस सेमीडिलक्स होगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties