सुशीला तिवारी अस्पताल में 11 जून से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं

कोरोना काल में जहां कुमाऊं के एकमात्र डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था

सुशीला तिवारी अस्पताल में 11 जून से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
JJN News Adverties

हल्द्वानी. कोरोना काल में जहां कुमाऊं के एकमात्र डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था। तो वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद मरीजों के लिए 11 जून से राजकीय चिकित्सालय में जनरल मरीजों के लिए ओपीडी की सारी व्यवस्थाएं खोल दी जाएंगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सी पी भैंसोड़ा ने कहा कि डीआरडीओ के जनरल बिपिन चंद्र जोशी अस्थाई कोविड केयर सेंटर में 500 बैड के अस्पताल के निर्माण  होने के बाद अब कोरोना के सभी मरीजों को वहां भर्ती किया जाएगा।

उनका कहना है कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इस समय कोरोना के 150 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. और ओपीडी की सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए तैयारियां पुरी कर ली हैं. जहां अस्पताल को सैनिटाइजेशन के बाद मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा, तो यहां पर सभी मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाएगा, बता दें राजकीय चिकित्सालय के कोरोना काल में बंद किए जाने से मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.अब ओपीडी के सामान्य होने के बाद कुमाऊं और बाहरी राज्यों के मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties