सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से शुरू हुई ओपीडी, लोगों को मिलेगी राहत

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसटीएच की ओपीडी सेवाओं को अस्पताल में बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आज लगभग 45 दिन बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बहाल हुई हैं

सुशीला तिवारी अस्पताल में आज से शुरू हुई ओपीडी, लोगों को मिलेगी राहत
JJN News Adverties

हल्द्वानी. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसटीएच की ओपीडी सेवाओं को अस्पताल में बंद कर दिया गया था. जिसके बाद आज लगभग 45 दिन बाद सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बहाल हुई हैं. हालाँकि शुक्रवार को शुरू हुई ओपीडी में मरीजों की संख्या सीमित थी.
अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलने के आसार हैं. गंभीर बीमारियों के चलते पूर्व में जिन मरीजों को अन्य राज्यों की तरफ जाना पड़ रहा था, सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी शुरू होने के बाद उन रोगियों को बड़ी राहत मिली है.
STH के सीएमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि कोरोना काल में अस्पताल ने जिस तरह से लोगों की सेवा की है, उसी तरह सामान्य ओपीडी में भी अस्पताल लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. 
बता दें डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल के चलने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है. और अब सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्य दिनों की तरह ही मरीजों को भर्ती किया जाना और उनका इलाज करना सुचारू किया गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties