रामनगर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मां और बेटे की दर्दनाक मौत

सोमवार की सुबह बाइक से रामनगर से अपने घर रामपुर जा रहे बाइक सवार मां और बेटे को पीरुमदारा क्षेत्र में डंपर वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी | घटना में बाइक सवार मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई

रामनगर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार मां और बेटे की दर्दनाक मौत
JJN News Adverties

सोमवार की सुबह बाइक से रामनगर (Ramnagar) से अपने घर रामपुर (Rampur) जा रहे बाइक सवार मां और बेटे को पीरुमदारा क्षेत्र में डंपर वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी | घटना में बाइक सवार मां और बेटे की जहां एक ओर दर्दनाक मौत हो गई तो वही डंपर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया | घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है |

 घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम टांडा मल्लू के पूर्व प्रधान अब्दुल सव्वार (Former Head Abdul Savwar) ने बताया कि रविवार की शाम ग्राम बाहुपूरा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी फैजान अपनी मां जैनब के साथ बाइक से ग्राम टांडा मल्लू में अपने ताऊ के यहां आया था | सोमवार की सुबह दोनों मां बेटे बाइक से रामपुर के लिए रवाना हुए थे , इसी बीच पीरुमदारा के पास अज्ञात डंपर चालक में बाइक पर टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए | जिन्हें उपचार के लिए 108 के माध्यम से रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया | घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties