नैनीताल जिले के रामनगर का है जहां शनिवार देर रात गैबुआ के रहने वाले बीटेक के प्रथम वर्ष के छात्र की फर्राटा पंखे से करंट लगने से मौत हो गई | छात्र के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है |
Painful death of student due to electrocution from fan here in Nainital:- गर्मी से बचने के लिए इस्तेमाल होने वाला फर्राटा पंखा एक युवक के लिए काल बन गया | आपको बता दें ये मामला नैनीताल जिले के रामनगर (Ramnagar) का है जहां शनिवार देर रात गैबुआ के रहने वाले बीटेक के प्रथम वर्ष के छात्र की फर्राटा पंखे से करंट लगने से मौत हो गई | छात्र के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है |
बता दें रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर गैबुआ का रहने वाला रोहित जोशी शनिवार रात पढ़ाई कर रहा था, तभी अचानक फर्राटा पंखा बंद हो गया। जब वो पंखे को देखने के लिए गया तो उसी दौरान पंखा छूते ही उसे करंट लग गया, जिससे रोहित जमीन पर गिर गया | ये देख रोहित के पिता पड़ोसियों की सहायता से उसे संयुक्त चिकित्सालय (joint hospital) ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया | बताया जा रहा है कि रोहित आम्रपाली संस्थान से बीटेक कर रहा था। उसके पिता किसान हैं | वहीं इस हादसे में रोहित की मौत के बाद से उसकी मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।