रामनगर में एक परिवार के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत !!

बीते दिन परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ जमीन पर सो रहा था | उसी दौरान एक जहरीले सांप ने परिवार के दो बच्चों को डस लिया , जिसके बाद दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई 

रामनगर में एक परिवार के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत !!
JJN News Adverties

रामनगर(Ramnagar) विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में हुंडई कार कंपनी का शोरूम का निर्माण कार्य चल रहा है | इस निर्माण कार्य में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का एक परिवार मजदूरी करने के लिए आया हुआ है | जानकारी के मुताबिक बीते दिन परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ जमीन पर सो रहा था | उसी दौरान एक जहरीले सांप ने परिवार के दो बच्चों को डस लिया ,जिसके बाद दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई 

मध्य प्रदेश का रहने वाला सुनील कुमार रैकवार अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों के साथ यहां मजदूरी करने के लिए आया था | देर रात ये परिवार अपने तीनों मासूम बच्चों के साथ निर्माणाधीन शोरूम के बाहर बने अस्थाई एक कमरे में सो रहा था | इसी बीच अचानक एक जहरीला सांप उनके कमरे में आ गया और उसने सुनील कुमार के 6 वर्षीय बेटे दीप और साढे तीन साल की बेटी नित्या को डस लिया | इसके बाद जब मासूम बच्ची चीखी तो बराबर में सो रहा तीसरा बच्चा नींद से जगा और उन्होंने कमरे में सांप को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया , जिसके बाद मौजूद अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे और दोनों ही बेहोश बच्चों को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए | जहां दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय (Sushila Tiwari Hospital) रेफर कर दिया | जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम सांप का शिकार हुई बालिका नित्या की मौत हो गई जबकि शुक्रवार सुबह दीप ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

JJN News Adverties
JJN News Adverties