पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रामनगर में ग्राम शंकरपुर बूथ पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट और वहां पर तैनात दरोगा राजवीर नेगी के बीच जमकर नोक-झोंक हो गई
पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रामनगर में ग्राम शंकरपुर बूथ पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट (MLA Diwan Singh Bisht) और वहां पर तैनात दरोगा राजवीर नेगी (Inspector Rajveer Negi) के बीच जमकर नोक-झोंक हो गई | जिसके बाद गुस्साए विधायक ने पुलिस के बड़े अधिकारियों को फोन करने के साथ ही दरोगा को वहां से हटाने की मांग की |
इस बारे में बात करते हुए विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि सुबह से ही दरोगा द्वारा मतदाताओं के साथ अभद्रता की जा रही है | उन्होंने कहा दारोगा द्वारा मतदाताओं को भगाने के साथ ही उन्हें डराया धमकाया जा रहा है जो सहन नहीं किया जाएगा | उन्होंने इस मामले में जब दरोगा से बात की तो दरोगा और उनके बीच जमकर कहा-सुनी हो गई | जिसके बाद उन्होने अधिकारियों को फोन कर तुरंत दरोगा को हटाने की मांग करते हुए मतदाताओं से स्वतंत्र रूप से और बिना डरे हुए मतदान करने की अपील की | वहीं विधायक से सूचना मिलने के बाद एसडीएम प्रमोद कुमार और सीओ सुमित पांडे के साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक से घटनाक्रम की जानकारी ली |