रामनगर के पंचायत प्रतिनिधियों ने निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख और ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल के नेतृत्व में कार्यालय मेंतालाबंदी करते हुए सीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया
Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar) विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने निवर्तमान ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी और ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल के नेतृत्व में विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री(Chiefminister) के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया तो वहीं पंचायत प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजा प्रदर्शन करने के दौरान ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखो को भी प्रशासक नियुक्त करें। तो वही सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों(District Panchayat Presidents) को प्रशासक बनाकर जो सौतेला व्यवहार किया है उसे सहन नहीं किया जाएगा साथ ही कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत संगठन विगत 1 वर्ष से पंचायत का कार्यकाल बढाये जाने को लेकर आंदोलनरत है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है और सरकार का यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत है एक देश एक विधान एक निशान की बात करने वाली भाजपा द्वारा उत्तराखंड(Uttarakhand) प्रदेश में एक पंचायत में दो विधान की जो प्रथा लागू की गई है वह निंदनीय है उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर सरकार से ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन कर शीघ्र मुख्यमंत्री आवास पूछ किया जाएगा और सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।