नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में NCIT कंपनी के असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बीते दिवस सुबह उसका शव घर के बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा मिला
Nainital News:- नैनीताल जिले(Nainital district) के काठगोदाम(Kathgodam) थाना क्षेत्र में NCIT कंपनी के असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर(Assistant Tax Administrator) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बीते दिवस सुबह उसका शव घर के बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया |
जानकारी के मुताबिक ईशान तिवारी काठगोदाम क्षेत्र स्थित एक बरातघर के पास किराये के मकान में रहता था। ईशान परीक्षाएं आयोजित कराने वाली कंपनी NCIT में काम करता था। ईशान के दोस्त वीरेंद्र ने बताया कि 10 मई को ईशान की नियुक्ति कंपनी के काठगोदाम स्थित कार्यालय में असिस्टेंट टैक्स एडमिस्ट्रेटर के पद पर हुई थी। यहां वो गणपति बरातघर के पास किराये के मकान में रहता था। शुक्रवार को ईशान कंपनी के अल्मोड़ा स्थित कार्यालय से लौटा था। शनिवार को जब वो काफी देर तक ऑफिस नहीं आया तो कई बार कॉल और व्हाट्सएप मैसेज किए लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। इस पर उसे देखने के लिए कमरे में पहुंचा तो ईशान बाथरूम में नग्न अवस्था(naked state) में जमीन पर अचेत पड़ा था। बता दें सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को 108 एंबुलेंस के जरिए एसटीएच भिजवाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को ईशान के परिजन हल्द्वानी पहुंचे जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया।