जी-20 सम्मेलन के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गईं। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट पर आज उतरे।
Ramnagar News: आखिरकार जी-20 सम्मेलन(G-20 Summit) के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गईं। 28 से 30 मार्च तक तीन दिन के लिए मेहमान पंतनगर एयरपोर्ट(Pantnagar Airport) पर आज उतरे। आपको बता दे कि दोपहर में पंतनगर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों की फ्लाइट पहुंची। जिससे जी-20 समिट में शामिल होने के लिए 17 देशों से 38 प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान उनके पहुंचने पर उन्हे टीका लगाया गया। साथ ही छोलिया नृत्य(choliya dance) से उनका स्वागत किया गया। बताया जा रहा है कि यहाँ से 20 वीआइपी बसों से ये विदेशी मेहमान होटल के लिए रवाना हुए।
साथ ही जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रसिया(russia) से चार, नाइजीरिया(nigeria) से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया(republic of korea) से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका(america) से दो, ब्राजिल(brazil) से एक, पीपुल रिपब्लिक आफ चाइना(People's Republic of China) से दाे, यूनाइटेड किंगडम(United Kingdom) से पांच, जापान(japan) से एक, फ्रांस(france) से तीन, इटली(italy) से दो, साऊथ अफ्रीका(south africa) से तीन, स्पेन(spain) से एक, आस्ट्रेलिया(australia) से एक, नीदरलैंड(neitherland) से दो, यूरोपियन संघ(European Union) से दो, सऊदी अरब(saudi arab) से चार और कनाडा(canada) से दो समेत कुल 38 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट से बाहर आने पर मेहमानों को तिलक लगाकर उत्तराखंड(uttarakhand) की टोपी पहनाई गई। इसके बाद छोलिया नृत्य से उनका स्वागत किया गया। यहां से मेहमान जर्मन हेंगर टेंट(german hanger tent) में गए। वहीं अतिथि पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे रुद्रपुर(rudrapur) के रेडिसन ब्लू होटल(Radisson Blu Hotel) पहुंचेंगे। यहां से कुमाऊंनी के साथ अन्य व्यंजनों का लुत्फ लेने के बाद रामनगर(ramnagar) के लिए रवाना होंगे।