सफ़ाई कर्मचारियों को पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने दिया समर्थन, सरकार पर जमकर बोला हल्ला

पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने सफ़ाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा की भाजपा के मंत्री अहंकारी है , भाजपा हमेशा कर्मचारी द्रोही मानसिकता की रही है

सफ़ाई कर्मचारियों को पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने दिया समर्थन, सरकार पर जमकर बोला हल्ला
JJN News Adverties

हल्द्वानी. पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने सफ़ाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा की भाजपा के मंत्री अहंकारी है , भाजपा हमेशा कर्मचारी द्रोही मानसिकता की रही है. चुनावी वर्ष में बड़े बड़े हवा हवाई दांवों के बजाय 2017 में किए गए घोषणा पत्र का अवलोकन करे. और यथार्थ में आम जन और कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करें।

पीसीसी सदस्य ललित जोशी ने चार दिनो से सफ़ाई कर्मचारियों की चली आ रही हड़ताल को समर्थन देते हुए भाजपा सरकार पर अपने चित परिचित अन्दाज़ में “बहरी सरकार पे हल्ला बोल” के नारे के साथ कहा की कोरोना काल में डॉक्टर, नर्स व सम्पूर्ण मेडिकल स्टाफ के कंधे मिलाकर रात दिन पीड़ितो व नागरिक सुविधाओं में अपना योगदान दिया। आज वही “जन नायक” हैं जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात सफ़ाई, ऑपरेशन वेस्ट सहित सारे समाज को सफ़ाई सेवा देते रहे।

साथ ही उन्होंने कहा वे कई दिनों से अपनी जायज़ मांग हेतु आंदोलन कर रहे, लेकिन विडंबना देखिए की नगर विकास मंत्री भगत हल्द्वानी से मात्र 5 किलोमीटर दूरी पर रहते है, पर आज तक उन्होंने बात करने की जहमत तक नही उठाई।

उन्होंने कहा की सफ़ाई व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन फिर भी यह लोकतंत्र का कौन सा अहंकार है, जहां समाज की इतनी महत्वपूर्ण इकाई के साथ बातचीत कर मसले को सुलझाने की फ़ुरसत तक मंत्रियों में नहीं। उन्होंने कहा की कर्मचारी विरोधी सरकार का जवाब आगामी चुनाव में जनता देगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties